भारत में लॉन्च हुआ रियलमी का धांसू स्मार्टफोन Realme 10
![]() |
Realme 10 |
रियलमी ने भारत में अपने 10 सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है पिछले कुछ दिनों पहले रियलमी ने अपने 10 प्रो और 10 प्रो प्लस 5G को लांच किया था।
अब रियल मी ने अपने realme10 ओ भी लॉन्च कर दिया है जो कि एक मिड बजट वाला स्मार्टफोन है तो आइए जानते हैं कितना दमदार है या स्मार्टफोन और क्या खास फीचर्स दिए गए हैं इस स्मार्टफोन में इस आर्टिकल में हम जानेंगे Realme 10 के फुल फीचर्स एंड रिव्यु के बारे में।
पिछले साल रियल मी ने अपनी Realme 9 स्मार्टफोन को लाॉंच किया था जो कि काफी अच्छे फीचर्स के साथ आया था जो काफी लोकप्रिय स्मार्टफोन भी रहा था और यह बेस्ट सेलिंग स्माटफोन भी रहा था और इसकी कीमत ₹16999 से शुरुआत थी तो क्या यह Realme 10 रियलमी 9 को बीट करेगा क्या यह स्मार्टफोन रियल मी9 का अपग्रेड वर्जन है और क्या होगी इस स्मार्टफोन की कीमत आइए जानते हैं
रियल मी 10 फुल फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन
रियलमी 10 के कुछ खास फीचर्स
- Mediatek Helio G99 प्रोसेसर
- 50 MP AI कैमरा
- 33 वॉट SuperVooc Charger
- 90 HZ सुपर एमोलेड डिस्प्ले
Realme 10 फुल फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन
1. Build quality and physical overview
किसी भी स्मार्टफोन को खरीदने से पहले एक नजर उसके बिल्ड क्वालिटी पर जरूर डालनी चाहिए एक स्मार्टफोन का बिल्ड क्वालिटी जितना अच्छा हो उतना हमें प्रीमियम फील होता है चाहे आप बजट फोन ही क्यों ना ले रहे हो।
इस स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें पॉलीकार्बोनेट यानी प्लास्टिक का बैक पैनल का इस्तेमाल किया गया है जो कि एक ग्लौसी फिनिश के साथ आता है फोन के ऊपर की तरफ सेकेंडरी माइक दाएं तरफ Volume Up , Volume Down और Power On/off बटन
बाई तरफ सिम ट्रे स्लॉट नीचे की USB type-c ,पोर्ट 3.5 mm ऑडियो जैक और एक स्पीकर दिया गया है।
फोन की थिकनेस 9.95mm, और वजन 178gm का है ओवरऑल फोन की In hand feel अच्छा है और आप इसे एक हाथ से आसानी से ऑपरेट कर पाएंगे।
सामने की तरफ हमें एक पंच होल कैमरा दिया गया है फोन दिखने में काफी अच्छा और प्रीमियम लगता है।
2. Display
इस फोन में 6.4inch का एक FHD+ Super Amoled डिस्प्ले दिया गया है। जो 90 HZ रिफ्रेश रेट और 180HZ टच सेंपलिंग रेट के साथ आता है फोन में डिस्प्ले की क्वालिटी काफी अच्छी दी गई है डिस्प्ले का कलर और ब्राइटनेस भी काफी ब्राइड दी गई है बाहर धूप में भी अच्छे से विजिबल रहता है इस फोन में Widewile L1 का सपोर्ट भी मिलता है जिससे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे Netflix, Amazon prime, Zee5 का कंटेंट HD मैं देख सकते हैं स्मार्टफोन का टच स्मूथ और फास्ट है इसमें ऐप स्क्रोलिंग काफी तेज है।
3. Processor
इस फोन में हमें Mediatek Helio G99 प्रोसेसर देखने को मिल जाता है , जो 2.2 GHZ ऑक्टा कोर पर आधारित है ।इसके प्राइस को देखते हुए रियल मी ने एक अच्छा प्रोसेसर दिया है इसका प्रोसेसर काफी पावरफुल है जो कि मिड रेंज वाले पाके स्मार्टफोन को अच्छी टक्कर दे सकता है। बात करें परफॉर्मेंस की तो आप इसमें मल्टीटास्किंग जैसे काम आसानी से कर सकते हैं जैसे वीडियो एडिटिंग, वेब ब्राउजिंग, गेम्स।
गेमिंग भी आप इसमें कमाल की कर सकते हैं Pubg, freefire,COD जस्सी गिल एचडी ग्राफिक में आसानी से खेल सकते हैं।
पर याद रहे ज्यादा देर तक गेमिंग से स्मार्टफोन गर्म जरूर हो जाता है इस फोन का ओवर ऑल परफॉर्मेंस काफी अच्छा है फोन की antutu benchmark score 380000 के करीब निकल कर आया है।
4. camera
इस फोन में हमें पीछे की तरफ दो कैमरे देखने को मिलता है इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल है और 2MP का देप्थ सेंसर , जो कि एक डीसेंट परफॉर्मेंस वाला कैमरा है। और एक बहुत बड़ा डाउनग्रेड भी है।
क्योंकि जब पिछले साल रियलमी 9 लॉन्च हुआ था तो उसमें 108 MP का कैमरा दिया गया था और इस बार रियल मी ने रियलमी10 में 50MP का कैमरा ही दिया है इसलिए कैमरे के मामले में रियलमी 10 रियलमी 9 के मुकाबले एक बहुत बड़ा डाउनग्रेड है।
बात करें इस स्मार्टफोन के कैमरे क्वालिटी की तो यह हमें एक डीसेंट फोटो खींच कर देता है , Low -light condition में यह थोड़ा जरूर मार खा जाता है बाकी स्मार्टफोन के मुकाबले,
Indoor Outdoor lighting Condition मैं यह स्मार्टफोन अच्छी फोटोस खींच कर देता है ।
फ्रंट में हमें 16MP का एक सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। सेल्फी कैमरे की क्वालिटी की बात करें तो यह एवरेज है। बात करें वीडियो रिकॉर्डिंग की तो आप इसकी बैक कैमरे से 1080P 60 fps तक की रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और इसमें EIS का सपोर्ट भी मिलता है। वही फ्रंट कैमरे से भी आप HD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
5. Security
फोन के सिक्योरिटी की बात करें तो इसमें हमें फेस अनलॉक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट देखने को मिल जाता है।
हम लोग यही उम्मीद कर रहे थे कि इस बार रियलमी 10 में InDisplsy fingerprint मिलेगा लेकिन यहां पर वही पुराना साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट दिया गया है कुछ लोगों को यह पसंद है और कुछ को नहीं यह अपनी पसंद पर निर्भर करता है।
पर आज के समय हर कंपनियां बजट स्मार्टफोन में भी InDisplay fingerprint दे रही है।
6. Battary
Realme 10 में हमें अच्छी बैकअप वाला 5000 mAh की बैटरी मिलती है जो कि आसानी से 1 दिन का बैकअप दे देती है अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं और और आप ज्यादातर गेम्स ही खेलते हैं तब भी आप यह स्मार्टफोन लगातार यूसेज पर 9 से 10 घंटे का बैकअप आराम से दे देता है।
वही इसमें 33 वाट का सुपरवुक चारजर भी मिलता है जो स्मार्टफोन को 80 मिनट में फुल चार्ज कर देता है।
7. RAM ROM and OS
इस फोन में 4GB रैम+64GB मेमोरी और 8GB रैम +128GB मेमोरी का विकल्प मिलता है बात करें OS की तो यह realmeUi 3.0 के साथ आता है जो Android 12 पर आधारित है।
8. Price
रियलमी 10 के शुरुआती कीमतो ₹13999 जो 4GB रैम + 64 GB मेमोरी के साथ आता है। और एक ₹16999 का है जो 8GB रैम +128GB के साथ आता है।
अगर इसके प्राइस को देखें तो यह हमें एक अच्छा डील ऑफर कर रहा है इतनी अच्छी स्पेसिफिकेशन के साथ।
वैसे आप क्या सोचते हैं इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और प्राइस को लेकर कमेंट में जरूर लिखें।
9.Final conclusion
देखिए जहां तक बात आती है कि यह स्मार्टफोन आपको लेनी चाहिए या नहीं तो सबसे पहले आप यह ध्यान दें कि आपकी जरूरत क्या है क्या आप गेम्स ज्यादा खेलते हैं या आप मूवीस वीडियो ज्यादा देखते हैं यह आप केवल इसे फोटोग्राफी के लिए या स्मार्टफोन लेना चाहते हैं । या आपका बजट 14 से 15 हजार तक का ही है,
तो देखिए अगर आप मूवीस गेमिंग लंबी बैटरी कॉम्प्टेक साइज का स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तब आप इसे बेझिझक ले सकते हैं।
मगर आप यह स्मार्टफोन फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी प्रीमियम ग्लास डिजाइन हाई ग्रैफिक्स जैसे गेम्स के लिए खरीदना चाहते हैं तब आप यह स्मार्टफोन ना ही ले। वैसे आपकी क्या राय है इस स्मार्टफोन के विषय में अपनी राय कमेंट में जरूर लिखें।
Comments
Post a Comment