Skip to main content

Redmi note 12 pr+5g Full Specifications and Price

 200 मेगापिक्सल से लैस है यह फोन  जाने पूरे फीचर्स  


शाओमी ने अपने नोट 12 सीरीज के साथ दमदार एंट्री की है इस सीरीज में शाओमी ने अपने 3 दमदार फोन मार्केट में लॉन्च की है
जो कि बजट और मिड रेंज वाले फोन को काफी टक्कर देगा।।


इस आर्टिकल में हम रेडमी नोट 12 प्रो प्लस 5G के बारे में जानेंगे
तो आइए जानते हैं क्या खासियत है  इस फोन की।
  


1. डिस्प्लेे

इस फोन में हमें 6.67 Inch की एक FHD+ Pro Amoled डिस्प्ले मिलता है, वही इस फोन में 120HZ का रिफ्रेश रेट और 240 HZ का टच सेंपलिंग रेट देखने को मिलता है इसके अलावा इस फोन के डिस्प्ले में हमें HDR10 का सपोर्ट भी मिलता है।
इस वजह से या फोन डिस्प्ले के मामले में बाजी मार जाता है डिस्प्ले में 900Nits की पिक ब्राइटनेस दी गई है जिससे आप धूप में भी आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे।


2. प्रोसेसर

इस फोन में हमें मीडियाटेक का Dimensity 1080 प्रोसेसर दिया गया है जोकि मिडरेंज फोन वाले सेगमेंट में काफी दमदार प्रोसेसर माना जाता है इस वजह से फोन का परफॉर्मेंस जबरदस्त देखने को मिलता है। मल्टीटास्किंग और गेमिंग में भी यह प्रोसेसर बहुत पावरफुल है इसमें आप हाई ग्राफिक वाले गेम आसानी से खेल सकते हैं।

3. बैटरी

इस फोन में 4980 mAh का बैटरी दिया गया है और साथ में 120 Watt का HyperCharge Adapter मिलता है
जो कि सिर्फ 20 से 25 मिनट मैं आपका फोन 0 से 100 %तक चार्ज कर देगा।
बैटरी की बैकअप की बात करें तो या 7 से 8 घंटे की स्क्रीन ऑन टाइम देखने को मिल जाता है, चार्जिंग के दौरान फोन थोड़ा गर्म जरूर हो सकता है।

4. कैमरा

इस फोन की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है इसके कैमरे को लेकर इसे लेकर मार्केट में एक नया क्रेज बना हुआ है और हो भी क्यों ना क्योंकि या फोन लाता है 200 मेगापिक्सल का ट्रिपल एआई कैमरा सेटअप जो कि इसे बाकी मिडरेंज फोन से बनाता है खास।



फोन में पीछे की तरफ 3 कैमरा दिया गया है 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा।
प्राइमरी लेंस में सैमसंग का HPX सेंसर  का इस्तेमाल किया गया है।
वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो आप 1080P 60 fps  और 4K 30 fps  तक का वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं खास बात यह है कि इसमें आपको OIS का सपोर्ट मिल जाता है।
फ्रंट कैमरे की बात करें तो आपको इसमें 16 मेगापिक्सल का AI सेल्फी कैमरा मिल जाता है , वही वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो इसमें फ्रंट कैमरे से आप 1080P 30fps तक का वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। फ्रंट में आपको EIS का सपोर्ट भी मिलता है।

5. कनेक्टिविटी

बात करें कनेक्टिविटी की तो इस फोन में 5G , WiFi6, Bluetooth 5.2, Dual 4G Volte और Ir Blaster देखने को मिल जाता है।
इसमें हमें डुएल स्टीरियो स्पीकर मिलता है जो Dolby Atmos के साथ आता है।

6. बिल्ड क्वॉलिटी

इस फोन की बिल्ड क्वालिटी पर नजर डालें तो इसकी बॉडी गलास से बनी हुई है जो कि एक ग्लौसी लुक देता है। और कैमरे पर मेटल का इस्तेमाल किया गया है। स्क्रीन में हमें गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है।


7. सिक्योरिटी

इस फोन में सिक्योरिटी के रूप में हमें फेस अनलॉक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हम उम्मीद कर रहे थे की इन डिस्पले फिंगरप्रिंट दीया होता यह‌‌ फोन‌ MIUI13 और Android 12 out of box सपोर्ट करता है,
इस फोन में हमें जरूरी सभी सेंसर दिया हुआ है।

8. रैम और रोम

इस फोन में हमें 8GB या 12GB का रैम देखने को मिलता है जोकि LPDDR4X और UFS2.2 का सपोर्ट देखने को मिलता है।
साथ में 256GB का रोम देखने को मिल जाता है।


9. कीमत

इसकी कीमत की बात करें तो यह फोन दो वेरिएंट में मिलता है इसका बेस वैरीअंट 8GB + 256 जीबी वाला ₹29999/- का है।
और इसका अप्पर  12GB +256GB वाला वेरिएंट ₹32999/- का है







Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

How to improve battary life for Smartphone

How to improve battary life of Smartphone in Hindi अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को कैसे बढ़ाएं। 7 ऐसे टिप्स जिससे आपके स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बढ़‌ जाएगी। आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आप कैसे अपने फोन का बैटरी बैकअप बढ़ा सकते हो। जिससे आपके फोन की बैटरी लंबे समय तक चल सकती है यह जो भी टिप्स हम आपको बताएंगे वह वास्तव में काम करते हैं और कई लोगों ने इसका इस्तेमाल किया हुआ है और उन्होंने इन टिप्स का प्रयोग करके अपने फोन की बैटरी को ऑप्टिमाइज कर रखा है। 1.Maintain Display Brightness बैटरी का तेजी से खत्म होना एक बड़ा कारण है स्क्रीन की ब्राइटनेस का सही ढंग से उपयोग ना करना। स्क्रीन के ब्राइटनेस कभी भी ज्यादा ना रखें खास करके रात के समय ज्यादा स्क्रीन की ब्राइटनेस रखने से फोन की बैटरी काफी तेजी से नीचे उतरती है और फोन की बैटरी लाइफ पर भी काफी असर पड़ती है । और अगर आपको बैटरी कंजम्पशन  करना है तो आप अपने स्क्रीन की ब्राइटनेस 25 से 30% के बीच में रखें इससे आपकी फैक्ट्री लंबे समय तक चलेगी यह आपकी बैटरी लाइफ  को भी बढ़ाएगी। 2. Disabled All phone Notification क्या आपने कभी सोचा है कि जो

Realme 10 Full Specifications and Price

 भारत में लॉन्च हुआ रियलमी का धांसू स्मार्टफोन Realme 10 Realme 10 रियलमी ने भारत में अपने 10 सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है पिछले कुछ दिनों पहले रियलमी ने अपने 10 प्रो और 10 प्रो प्लस 5G को लांच किया था। अब रियल मी ने अपने realme10 ओ भी लॉन्च कर दिया है जो कि एक मिड बजट वाला स्मार्टफोन है तो आइए जानते हैं कितना दमदार है या स्मार्टफोन और क्या खास फीचर्स दिए गए हैं इस स्मार्टफोन में इस आर्टिकल में हम जानेंगे Realme 10   के फुल फीचर्स एंड रिव्यु के बारे में। पिछले साल रियल मी ने अपनी Realme 9 स्मार्टफोन को लाॉंच किया था जो कि काफी अच्छे फीचर्स के साथ आया था जो  काफी लोकप्रिय स्मार्टफोन भी रहा था और यह बेस्ट सेलिंग स्माटफोन भी रहा था और इसकी कीमत ₹16999 से शुरुआत थी तो क्या यह Realme 10  रियलमी 9 को बीट करेगा क्या यह स्मार्टफोन रियल मी9 का अपग्रेड वर्जन है और क्या होगी इस स्मार्टफोन की कीमत आइए जानते हैं  रियल मी 10 फुल फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन रियलमी 10 के कुछ खास फीचर्स  Mediatek Helio G99 प्रोसेसर 50 MP AI कैमरा 33 वॉट SuperVooc Charger 90 HZ सुपर एमोलेड डिस्प्ले Realme 10 फुल