200 मेगापिक्सल से लैस है यह फोन जाने पूरे फीचर्स
शाओमी ने अपने नोट 12 सीरीज के साथ दमदार एंट्री की है इस सीरीज में शाओमी ने अपने 3 दमदार फोन मार्केट में लॉन्च की है
जो कि बजट और मिड रेंज वाले फोन को काफी टक्कर देगा।।
इस आर्टिकल में हम रेडमी नोट 12 प्रो प्लस 5G के बारे में जानेंगे
तो आइए जानते हैं क्या खासियत है इस फोन की।
1. डिस्प्लेे
इस फोन में हमें 6.67 Inch की एक FHD+ Pro Amoled डिस्प्ले मिलता है, वही इस फोन में 120HZ का रिफ्रेश रेट और 240 HZ का टच सेंपलिंग रेट देखने को मिलता है इसके अलावा इस फोन के डिस्प्ले में हमें HDR10 का सपोर्ट भी मिलता है।
इस वजह से या फोन डिस्प्ले के मामले में बाजी मार जाता है डिस्प्ले में 900Nits की पिक ब्राइटनेस दी गई है जिससे आप धूप में भी आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे।
2. प्रोसेसर
इस फोन में हमें मीडियाटेक का Dimensity 1080 प्रोसेसर दिया गया है जोकि मिडरेंज फोन वाले सेगमेंट में काफी दमदार प्रोसेसर माना जाता है इस वजह से फोन का परफॉर्मेंस जबरदस्त देखने को मिलता है। मल्टीटास्किंग और गेमिंग में भी यह प्रोसेसर बहुत पावरफुल है इसमें आप हाई ग्राफिक वाले गेम आसानी से खेल सकते हैं।
3. बैटरी
इस फोन में 4980 mAh का बैटरी दिया गया है और साथ में 120 Watt का HyperCharge Adapter मिलता है
जो कि सिर्फ 20 से 25 मिनट मैं आपका फोन 0 से 100 %तक चार्ज कर देगा।
बैटरी की बैकअप की बात करें तो या 7 से 8 घंटे की स्क्रीन ऑन टाइम देखने को मिल जाता है, चार्जिंग के दौरान फोन थोड़ा गर्म जरूर हो सकता है।
4. कैमरा
इस फोन की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है इसके कैमरे को लेकर इसे लेकर मार्केट में एक नया क्रेज बना हुआ है और हो भी क्यों ना क्योंकि या फोन लाता है 200 मेगापिक्सल का ट्रिपल एआई कैमरा सेटअप जो कि इसे बाकी मिडरेंज फोन से बनाता है खास।
फोन में पीछे की तरफ 3 कैमरा दिया गया है 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा।
प्राइमरी लेंस में सैमसंग का HPX सेंसर का इस्तेमाल किया गया है।
वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो आप 1080P 60 fps और 4K 30 fps तक का वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं खास बात यह है कि इसमें आपको OIS का सपोर्ट मिल जाता है।
फ्रंट कैमरे की बात करें तो आपको इसमें 16 मेगापिक्सल का AI सेल्फी कैमरा मिल जाता है , वही वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो इसमें फ्रंट कैमरे से आप 1080P 30fps तक का वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। फ्रंट में आपको EIS का सपोर्ट भी मिलता है।
5. कनेक्टिविटी
बात करें कनेक्टिविटी की तो इस फोन में 5G , WiFi6, Bluetooth 5.2, Dual 4G Volte और Ir Blaster देखने को मिल जाता है।
इसमें हमें डुएल स्टीरियो स्पीकर मिलता है जो Dolby Atmos के साथ आता है।
6. बिल्ड क्वॉलिटी
इस फोन की बिल्ड क्वालिटी पर नजर डालें तो इसकी बॉडी गलास से बनी हुई है जो कि एक ग्लौसी लुक देता है। और कैमरे पर मेटल का इस्तेमाल किया गया है। स्क्रीन में हमें गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
7. सिक्योरिटी
इस फोन में सिक्योरिटी के रूप में हमें फेस अनलॉक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हम उम्मीद कर रहे थे की इन डिस्पले फिंगरप्रिंट दीया होता यह फोन MIUI13 और Android 12 out of box सपोर्ट करता है,
इस फोन में हमें जरूरी सभी सेंसर दिया हुआ है।
8. रैम और रोम
इस फोन में हमें 8GB या 12GB का रैम देखने को मिलता है जोकि LPDDR4X और UFS2.2 का सपोर्ट देखने को मिलता है।
साथ में 256GB का रोम देखने को मिल जाता है।
9. कीमत
इसकी कीमत की बात करें तो यह फोन दो वेरिएंट में मिलता है इसका बेस वैरीअंट 8GB + 256 जीबी वाला ₹29999/- का है।
और इसका अप्पर 12GB +256GB वाला वेरिएंट ₹32999/- का है
Nice info
ReplyDelete