How to improve battary life of Smartphone in Hindi
अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को कैसे बढ़ाएं।
7 ऐसे टिप्स जिससे आपके स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बढ़ जाएगी।
आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आप कैसे अपने फोन का बैटरी बैकअप बढ़ा सकते हो। जिससे आपके फोन की बैटरी लंबे समय तक चल सकती है यह जो भी टिप्स हम आपको बताएंगे वह वास्तव में काम करते हैं और कई लोगों ने इसका इस्तेमाल किया हुआ है और उन्होंने इन टिप्स का प्रयोग करके अपने फोन की बैटरी को ऑप्टिमाइज कर रखा है।
1.Maintain Display Brightness
बैटरी का तेजी से खत्म होना एक बड़ा कारण है स्क्रीन की ब्राइटनेस का सही ढंग से उपयोग ना करना। स्क्रीन के ब्राइटनेस कभी भी ज्यादा ना रखें खास करके रात के समय ज्यादा स्क्रीन की ब्राइटनेस रखने से फोन की बैटरी काफी तेजी से नीचे उतरती है और फोन की बैटरी लाइफ पर भी काफी असर पड़ती है ।
और अगर आपको बैटरी कंजम्पशन करना है तो आप अपने स्क्रीन की ब्राइटनेस 25 से 30% के बीच में रखें इससे आपकी फैक्ट्री लंबे समय तक चलेगी यह आपकी बैटरी लाइफ को भी बढ़ाएगी।
2. Disabled All phone Notification
क्या आपने कभी सोचा है कि जो भी हमें फोन में अलग-अलग तरह के नोटिफिकेशन दिखाई देती है चाहे वह ऐप्स की हो या ब्राउज़र कि यह सभी नोटिफिकेशन हमारे फोन की बैटरी कंज्यूम करती है ।और यह नोटिफिकेशन शायद आपको भी परेशान करता हो। तो इससे बचने के लिए और फोन की बैटरी पावर कंजप्शन कम करने के लिए आपको यह सभी नोटिफिकेशन डिसएबल कर देना चाहिए जिससे आपके फोन की बैटरी लाइफ काफी इंप्रूव हो जाएगी।
3. Turn Off Device Location
आपने कभी ना कभी तो गूगल मैप्स,जीपीएस ,लोकेशन का इस्तेमाल तो किया ही होगा। या वह एप्स जो आपसे आपके डिवाइस लोकेशन की परमिशन मांगता है ।और जब आप Allow करते हैं तो आपकी डिवाइस का एक्सेस उस एप्स के पास चला जाता है और जब आप अपने फोन का लोकेशन Allow कर देते हैं तब आपकी फोन की बैटरी का कंजम्पशन तेजी से होने लगता है, जब तक की आप इसे डिसएबल ना कर दे ।तो ऐसे में आपको या ध्यान देना चाहिए कि कहीं आपके फोन का लोकेशन इनेबल तो नहीं है, यदि है तो उसे डिसएबल कर दें ताकि आपके फोन की बैटरी का कंजम्पशन कम हो।
4. Use Simple and Optimize Wallpapers
फोन का वॉलपेपर भी एक अहम भूमिका निभाती है बैटरी को ऑप्टिमाइज करने के लिए, यदि आप अपने फोन में थर्ड पार्टी वॉलपेपर लगाते हैं या इधर उधर से उठाकर कोई सा भी वॉलपेपर लगा देते हैं ,तो इससे भी आपकी फोन की बैटरी लाइफ बिगड़ सकती है। आपको इन सभी वॉलपेपर्स को Avoid करना चाहिए और एक सही नीट एंड क्लीन वॉलपेपर लगाना चाहिए जो एकदम सिंपल और ऑप्टिमाइज हो। आप अपने फोन में default या वह वॉलपेपर जो आपके फोन के वॉलपेपर लिस्ट में है उन्हीं वॉलपेपर्स को लगाएं इससे आपके फोन की बैटरी कंजंक्शन काफी कम हो जाएगी।
5. Use Clean and Optime Themes
वॉलपेपर के अलावा थीम भी काफी मदद करता है बैट्री ऑप्टिमाइजेशन के लिए जैसा कि हमने पिछले टिप्स में बताया था कि एक अच्छा वॉलपेपर का प्रयोग करें जिससे आपकी बैट्री लाइफ बढ जाती है । यही बात थीम पर भी लागू होती है आप एक नीट एंड क्लीन थीम का प्रयोग करें जो बैट्री ऑप्टिमाइज हो ।आप वही थीम का प्रयोग करें जो by default Install मिलती है यह और थीम के मुकाबले ज्यादा बैटरी ऑप्टिमाइज होती है।
6. Remove Background Activity And Apps
शायद आपको पता ना हो जो भी एप्स बैकग्राउंड में रन हो हो रही होती है वे सभी एप्स फोन की बैटरी कंज्यूम कर रही होती है ।और आप जितने एप्स खोलकर यूं ही छोड़ देते हैं वे सभी एप्स कुछ ना कुछ टास्क परफॉर्म कर रहे होते हैं बैकग्राउंड में ।और उतनी ही तेजी से आपकी फोन की बैटरी नीचे उतरती नजर आ रही होती है ,तो ऐसे में बैकग्राउंड एप्स को क्लियर रखें ताकि कोई भी एक्टिविटी बैकग्राउंड में ना हो और इससे आपको बहुत हेल्प मिल सकती है अपनी फोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने में।
7. Use Battary Saver Mode
जी हां दोस्तों बैटरी सेविंग मोड काफी जरूरी होती है अपने फोन की बैटरी सुरक्षित रखने के लिए ।यह बाकी और भी कई तरह की बैकग्राउंड एक्टिविटी को बंद कर देती है जो आपके फोन की बैटरी को कंज्यूम कर रही होती है। यह आपके फोन की बैटरी को 20 परसेंट तक का यूसेज टाइम बढ़ा देती है ।
यह फीचर आपके फोन में दी गई होती है इसके लिए किसी थर्ड पार्टी एप्स को इंस्टॉल ना करें।
very helpful article
ReplyDelete