200 मेगापिक्सल से लैस है यह फोन जाने पूरे फीचर्स शाओमी ने अपने नोट 12 सीरीज के साथ दमदार एंट्री की है इस सीरीज में शाओमी ने अपने 3 दमदार फोन मार्केट में लॉन्च की है जो कि बजट और मिड रेंज वाले फोन को काफी टक्कर देगा।। इस आर्टिकल में हम रेडमी नोट 12 प्रो प्लस 5G के बारे में जानेंगे तो आइए जानते हैं क्या खासियत है इस फोन की। 1. डिस्प्लेे इस फोन में हमें 6.67 Inch की एक FHD+ Pro Amoled डिस्प्ले मिलता है, वही इस फोन में 120HZ का रिफ्रेश रेट और 240 HZ का टच सेंपलिंग रेट देखने को मिलता है इसके अलावा इस फोन के डिस्प्ले में हमें HDR10 का सपोर्ट भी मिलता है। इस वजह से या फोन डिस्प्ले के मामले में बाजी मार जाता है डिस्प्ले में 900Nits की पिक ब्राइटनेस दी गई है जिससे आप धूप में भी आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे। 2. प्रोसेसर इस फोन में हमें मीडियाटेक का Dimensity 1080 प्रोसेसर दिया गया है जोकि मिडरेंज फोन वाले सेगमेंट में काफी दमदार प्रोसेसर माना जाता है इस वजह से फोन का परफॉर्मेंस जबरदस्त देखने को मिलता है। मल्टीटास्किंग और गेमिंग में भी यह प्रोसेसर बहुत पावरफुल है इसमें आप हाई ग्राफिक वाले ग
Gadgets, Reviews, News Opinions etc
Comments
Post a Comment